
MP में मानसून एक्टिव होने से कई जिले तरबतर हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 20 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा-होशंगाबाद में 2 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार सुबह से भोपाल-होशंगाबाद समेत कई जिलों में रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। बैतूल में सतपुड़ा डैम फुल हो जाने पर उसका एक गेट खोलना पड़ा।
भोपाल में गुरुवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। होशंगाबाद में भी बारिश का दौर बना हुआ है। छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई। बुधवार रात में भी यह दौर चलता रहा। गुरुवार सुबह छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।
24 घंटों के दौरान यहां हुई बारिश
बीते 24 घंटे में छिंदवाड़ा और होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई है। रतलाम में 1.7 इंच, बैतूल में 1.3 इंच बारिश दर्ज की गई। टीकमगढ़ में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं जबलपुर, उज्जैन, रीवा, गुना, धार, मंडला, दमोह, सतना, इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहगढ़ और उमरिया में भी बूंदाबांदी हुई।
सतपुड़ा का एक गेट खुला
सारणी स्तिथ सतपुड़ा डैम का एक गेट बुधवार रात आठ बजे एक फुट खोले रखा गया है। गेट से 825 CFT पानी लगातार बहाया जा रहा है। बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए इस गेट को खुला रखा गया है, फिलहाल बांध इसकी पूरी क्षमता 1433 तक भर चुका है। अब इसमें तवा नदी के जरिए आने वाले पानी की इसी तरह बाहर किया जाता रहेगा।
यह सिस्टम सक्रिय
वर्तमान में उत्तर/ पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात गतिविधियों के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है। मानसूनी ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ट्रफ लाइन साउथ MP में अभी कुछ और नीचे आएगी। पश्चिमोत्तर राजस्थान-पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर-कच्छ के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां हैं। इसी के कारण प्रदेश भर में गुरुवार को भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।