
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअल तौर पर अध्यक्षता करेंगे। बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होंगे। इस बार के शिखर सम्मेलन की थीम ‘ब्रिक्स@15: निरंतरता, समग्रता और सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग है। सम्मेलन में अफगानिस्तान के हालात, कोरोना महामारी, आतंकवाद और डिजिटल व तकनीकी सहयोग समेत कई मामलों पर चर्चा हो सकती है।