
रायपुर क्षेत्र में लोगों ने भारी संख्या में अतिक्रमण कर रखा था जिसके चलते आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना था। बुधवार को नगर पालिका के अमले ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और इस क्षेत्र से लगभग 11 शेड, 5 पक्के अतिक्रमण एवं 6 गुमठियां हटाई गई है। वहीं रायपुरा स्कूल के सामने ढाबा वाले ने 15 बाय 30 में स्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था, जिसे पूरी तरह हटा दिया गया है।
नगर पालिका की जेसीबी से 28 मजदूर एवं 2 ट्रैक्टर-ट्राली के साथ दोपहर 1 बजे अतिक्रमण दस्ता रायपुरा पहुंचा। लगातार 5 घंटे की कार्रवाई के बाद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस क्षेत्र में भारी अतिक्रमण होने से आवागमन प्रभावित हो रहा था।