Friday, September 26

दंगे की साजिश रचने वाले का पाकिस्तान कनेक्शन:इंदौर में 3 दिन पहले पकड़ाए थे चार आरोपी, एक के मोबाइल में मिले कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप

इंदौर में वॉट्सऐप पर भड़काऊ मैसेज कर दंगा की साजिश रचने वाले चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान से है। उसके मोबाइल में कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं, जिस पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जाती रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़े गए एक आरोपी के मोबाइल में पाकिस्तान के कुछ नंबर भी मिले हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक उनका बदला लेने का मकसद था। उन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चूड़ी वाले की पिटाई का वीडियो देखकर वे गुस्से में थे।

खजराना पुलिस ने इरफान, अल्तमश, सैय्यद और जावेद को दंगा भड़काने के मामले में गिरफ्तार किया था। रविवार को चारों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया था। इसमें से 1 आरोपी इरफान को जेल भेज दिया गया, जबकि तीन को 2 सितंबर तक रिमांड पर दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी बाणगंगा में हुई चूड़ी वाले की पिटाई की घटना को लेकर नाराज थे। उन्होंने बताया कि वह इसका बदला लेना चाहते थे, जिसके लिए भड़काऊ मैसेज लोगों को भेजा था।

SDPI और PFI से जुड़े लोगों से भी कनेक्शन
अल्तमश खान के मोबाइल में पुलिस को कई संदिग्ध वॉट्सऐप ग्रुप मिले हैं। इनमें इस्लामिक संगठन SDPI और PFI से जुड़े लोगों के सक्रिय ग्रुप में शामिल हैं। इसके साथ ही मोबाइल से 200 से ज्यादा लोगों से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। अल्तमस ने कई इलाकों में जाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की है।

राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं, बदला लेना था मकसद
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इरफान राजबाड़ा पर पुराने कपड़े बेचने का काम करता है। वहीं जावेद किराना दुकान से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही सैय्यद अंडे की दुकान चलाता है। अल्तमश साइन बोर्ड बनाने का काम करता है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले कहा था कि थाने का घेराव और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों में से एक का कनेक्शन पाकिस्तान से है। इस बात के पर्याप्त सबूत भी मिले हैं। गृह मंत्री ने दावा किया कि जिस अल्तमश खान का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है, वह AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से भी जुड़ा है।

यह थी घटना
इंदौर के गोविंद नगर मोहल्ले में 22 अगस्त को महिलाओं को चूड़ियां बेचते समय फर्जी नाम का इस्तेमाल करने पर 25 वर्षीय तस्लीम अली की पिटाई कर दी गई थी। उसी रात वीडियो वायरल होने के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली थाने का घेराव किया था। मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को भी गिरफ्तार किया था । पुलिस ने 13 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।