
सीनियर इंजीनियर कार्यालय भवन निरीक्षण के दौरान मुख्य दरवाजे के सामने फूटे टाइल्स देखकर भोपाल डीआरएम ने नाराजी व्यक्त की। आईओडब्ल्यूओ विदिशा से बोले इसे तत्काल हटाएं और दूसरा लगाएं। डीआरएम उदय बोर बढ़कर बिना सूचना के आकस्मिक निरीक्षण के लिए स्पेशल ट्रेन से दोपहर 2 बजे पहुंचे।उन्होंने रेलवे स्टेशन भवन का निरीक्षण किया। जगह जगह पानी टपकता देखकर उन्होंने उसकी जल्द मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया को देखा।
बारिश में आ रही दिक्कतों के बारे में स्टेशन प्रबंधक से पूछा। साफ सफाई का जायजा लिया। उसके पश्चात पूर्वी रेलवे कॉलोनी में पार्क के समीप बनाए जा रहे सीनियर इंजीनियर कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इसके पश्चात भवन के आसपास कर्मचारी आवासों को देखा। इन आवासों में भी जगह जगह बारिश का पानी टपकते देखा। आवासों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश भी दिए। वैसे हर बार डीआरएम के आने से पहले सभी स्टेशन अलर्ट पर आ जाते थे। इस बार उनके आने का पता उस समय चला जब स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी।