Thursday, September 25

BREAKING… कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी:मध्यप्रदेश के पूर्व CM को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया; सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत थी, शाम को दिल्ली पहुंचेंगे बेटे नकुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (74) को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को सीने में दर्द होने की शिकायत थी। सूत्रों ने बताया सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत भी है। चेकअप किया जा रहा है। कोविड टेस्ट भी कराया जा सकता है।

इधर, तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुल नाथ शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। इससे पहले वे आज सुबह तय कार्यक्रम के तहत तामिया में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और समस्याएं सुनीं।

छिंदवाड़ा का दौरा भी टालना पड़ा

कमलनाथ का 8 जून से संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा का तीन दिवसीय दौरा था। अचानक व्यस्तताएं बताकर उसे भी एक दिन पहले टाल दिया गया था। इसे स्वास्थ्य कारणों से ही जोड़कर देखा जा रहा है।