
टीम इंडिया अगले साल नवंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। स्पोर्ट्स की वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की खेलेगी। भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। इससे पहले भारतीय 2015 में वहां गई थी।
अगले साल भारतीय टीम का बिजी शेड्यूल
कोरोना के चलते पिछले साल लगे लॉकडाउन की वजह से कई क्रिकेट इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया था। अब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं और देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गई है। जो इवेंट्स स्थगित हो गए थे, उन्हें आने वाले दो सालों में कराया जाएगा। भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत से ही बिजी शेड्यूल है। वेस्टइंडीज टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी और लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगी। जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मैच प्रस्तावित है।
उसके बाद फरवरी- मार्च में श्रीलंका टीम को भारत का दौरा करना है। श्रीलंका के साथ भारतीय टीम साथ 3 टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के लिए जून-जुलाई में इंग्लैंड जाएगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहां से टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज प्रस्तावित है। इसमें तीन वनडे और तीन टी-20 शामिल हैं। सितंबर में एशिया कप होना है। सितंबर-नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होम सीरीज खेलेगी। जिसमें भारत को 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। नवंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
बांग्लादेश ने TV राइट्स बेनटेक को बेचे
बांग्लादेश ने 2021 से 2023 तक के TV राइट्स मार्केटिंग एजेंसी बेनटेक को बांग्लादेशी करेंसी 161.5 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। इस डील में पहली सीरीज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अगले हफ्ते होने वाली वनडे सीरीज है। इस नई डील में इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा और अगले साल भारत के दौरे सहित कुल 10 घरेलू सीरीज को शामिल किया गया है।