Thursday, September 25

कोरोना दुनिया में:नीदरलैंड्स और आयरलैंड में भी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक, लेकिन कंपनी ने कहा- ब्लड क्लॉटिंग के सबूत नहीं मिले

नॉर्वे में एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आने के बाद आयरलैंड और नीदरलैंड ने भी रविवार को इस टीके पर अस्थाई रोक लगा दी। आयरलैंड के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन एजेंसी के मुताबिक एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के 4 मामले सामने आए, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। वहीं, नीदरलैंड्स की सरकार ने कहा कि वैक्सीन पर यह सस्पेंशन कम से कम 29 मार्च तक जारी रहेगा।

उधर, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा कि हमने ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन के करीब 1.7 करोड़ वैक्सीनेट लोगों के डेटा का रिव्यू किया है, इसमें वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉटिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं। कंपनी का दावा है कि उन्होंने वैक्सीन की सुरक्षा और असर को लेकर ट्रायल के दौरान ही गहन अध्ययन किया है और यह सुरक्षित है।

इन देशों में भी रोक
डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, इटली, बुल्गारिया, रोमानिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, लातविया और गैर-यूरोपीय संघ (EU) के देश नॉर्वे और आइसलैंड ने भी ब्लड क्लॉटिंग की रिपोर्टों के बाद एहतियातन वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

ब्रिटेन की रेगुलेटरी एजेंसी ने किया बचाव
ब्रिटेन में मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की वजह से ही ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा लोगों को अभी भी वैक्सीन लेना जारी रखना चाहिए।

दुनिया में 12.04 करोड़ मरीज
दुनिया में कुल मरीजों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है। अभी यह आंकड़ा 12.04 करोड़ है। बीते 24 घंटे में 3.59 लाख नए संक्रमित मिले हैं। 5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। अब तक 9 करोड़ 69 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 26 लाख 64 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई है। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 7 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका30,081,459547,22622,168,982
ब्राजील11,483,370278,32710,063,808
भारत11,385,158158,76211,005,445
रूस4,390,60892,0903,995,309
UK4,258,438125,5163,496,925
फ्रांस4,071,66290,429272,960
इटली3,223,142102,1452,589,731
स्पेन3,183,70472,2582,857,714
तुर्की2,879,39029,4892,701,076
जर्मनी2,578,83573,9592,358,000

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)