Wednesday, September 24

एक के बाद एक चुनाव की तैयारी:पंचायत चुनाव का पहला चरण बोर्ड परीक्षा के पहले

लगभग 23 हजार पंचायतों का कार्यकाल एक साल पहले समाप्त हो चुका है

राज्य निर्वाचन आयोग अप्रैल में नगरीय निकाय चुनाव कराने के बाद पंचायत चुनाव करा सकता है। इसका पहला चरण स्कूलों की बोर्ड परीक्षा के पहले हो सकता है। प्रदेश में लगभग 23 हजार पंचायतों का कार्यकाल एक साल पहले समाप्त हो चुका है। ग्राम, जनपद व जिला पंचायत के चुनाव कराए जाने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक होंगी।

इस दौरान बूथ बनाने के लिए स्कूल नहीं मिलेंगे और शिक्षक भी परीक्षाओं में ड्यूटी में रहेंगे। पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाने हैं। आयोग 30 अप्रैल के पहले इसका पहला चरण कराने की तैयारी में है। बचे हुए दो चरण 18 मई के बाद और मानसून आने के पहले करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने माशिमं से बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अधिकृत जानकारी मांगी है। इसके अनुसार ही वह चुनाव संबंधी अपनी तैयारी करेगा।