Wednesday, September 24

जहरीली शराब ने उजाड़े कई घर:शराब पीने के बाद मुरैना में अब तक 10 की मौत, 5 की हालत गंभीर, पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

  • मुरैना के मानपुर और सुमावली के गांव में बिगड़े हालात
  • सोमवार को 4 लोगों की हुई थी मौत
    मंगलवार को मुरैना में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा 10 के पार हो गया है। सोमवार को चार लोगों की मौत हुई थी जबकि मंगलवार सुबह तक कुल 10 लोग दम तोड़ चुके हैं। मरने वालों में 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर तहसील के पृथ्वी गांव और छेरा गांव के हैं जबकि तीन लोग सुमावली के पावली गांव के बताए गए हैं। अभी पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मुरैना में शराब पीने के बाद मौत से मंगलवार सुबह से हंगामा मचा हुआ है। मुरैना के जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। लोगों ने पुलिस पर अवैध शराब न पकड़ने और खुलेआम शराब बिकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने स्थिति को संभाला। हाल ही में प्रदेश के उज्जैन में इसी तरह जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हुई थी।

मानपुर गांव के हालात

मुरैना में सबसे पहले सोमवार दोपहर बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित पृथ्वी गांव में जहरीली शराब से जीतेंद्र यादव की हालत बिगड़ गई थी। परिजन उसे उपचार के लिए लेकर निकले। पहले जिला अस्पताल मुरैना पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर इलाज के लिए ले जाने लगे, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जीतेंद्र का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे तब पता लगा कि गांव में शराब पीने से राजकुमार यादव, सरनाम, दीपेश, बृजकिशोर, ध्रुव यादव, दिलीप शाक्य, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य की भी हालत बिगड़ गई है। कुछ देर बाद दिलीप शाक्य, ध्रुव यादव और केदार यादव की भी मौत हो गई है। मंगलवार सुबह तक यहां कुल 7 लोगों की मौत शराब पीने के बाद बीमार होने पर हुई है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। यहां के लोगों में काफी आक्रोश है।

सुमावली में तीन की मौत

अभी मानपुर के पृथ्वीपुर के हालात संभले भी नहीं थे कि मुरैना के सुमावली में जहरीली शराब से कोहराम मच गया। सुमावली के पावली गांव में रात 12 बजे गांव के 31 वर्षीय जीतेंद्र गुर्जर, 34 वर्षीय रामनिवास गुर्जर और बंटी गुर्जर पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर की मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि गुर्जर मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि मरने वाले सभी एक पार्टी में गए थे जहां शराब के बाद चिकन परोसा गया था।

इनकी हुई अब तक मौत

मानपुर छैरा गांव के निवासी राम कुमार किरार पुत्र छोटेलाल,दिलीप शाक्य, धर्मेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र जाटव, सरनाम किरार, केदार सिंह पुत्र हुकुम सिंह और मुकेश पुत्र साहब सिंह किरार की मौत हुई है, जबकि सुमावली के पावली में दो सगे भाई बंटी पुत्र पंजाब सिंह, जीतेन्द्र सिंह के अलावा रामनिवास की मौत हुई है।

अभी लोग भूले नहीं थे उज्जैन की घटना

अभी लोग उज्जैन की घटना भूले भी नहीं थे कि उससे पहले मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के उज्जैन में 16 लोगों की मौत अक्टूबर माह में जहरीली शराब पीने से हुई थी। उस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।