Wednesday, September 24

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन LIVE:PM मोदी ने कहा- विदेश में बसी नई पीढ़ी भारत को समझे, भारतीयों ने हमेशा कर्तव्य पूरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत की। कहा- हमने जो क्विज कॉम्पटिशन शुरू किया है। उसमें विदेश में बसे सभी भारतीय हिस्सा लें। इससे उन्हें देश को ज्यादा समझने में मदद मिलेगी।

सूरीनाम का जिक्र
दुनियाभर से साथियों ने भारत को जानिए ट्वीट कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया है। ये बताता है कि भारत से जुड़ाव बढ़ रहा है। कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने वालों से मैं अपील करता हूं कि अगले बार और लोगों को जोड़ें। भारत में कभी पढ़ाई करने वाले भी इससे जुड़ें। भारत को जानने के लिए टेक्नोलॉजी ड्रिवन बहुत जरूरी है। विदेश में बसे भारत के लोगों ने जिस तरह अपना कर्तव्य निभाया, वो तारीफ के काबिल हैं। सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी जी इस सेवाभाव का उदाहरण हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था कि यह हमारे प्रवासियों के साथ बातचीत करने का शानदार मौका है।इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय कराता है। इसका मकसद विदेशों में बसे भारतीयों से जुड़ना और उन्हें अपनी बात रखने का मंच देना है।

इस बार सम्मेलन का सब्जेक्ट आत्मनिर्भर भारत में योगदान रखा गया है। इसके दो सत्र होंगे। पहले सत्र में विदेश और वित्त मंत्री अपनी बात रखेंगे। दूसरे सत्र में हेल्थ मिनिस्टर और विदेश राज्य मंत्री कोरोना के दौरान उपजी चुनौतियों पर बात करेंगे। इनमें हेल्थ, इकोनॉमी, सोशल एंड इंटरनेशनल रिलेशंस के मुद्दे शामिल होंगे। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भाषण होगा।

इस दौरान 2020-21 के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार के नामों की भी घोषणा की जाएगी।