
कई शहरों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है
कोरोना कहर के बीच प्रदेश में बर्ड फ्लू की आहट ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। अब तक इंदौर, मंदसौर, खंडवा, खरगोन, आगर मालवा जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कई शहरों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है।
मंगलवार को अलग-अलग शहरों से 150 से ज्यादा पक्षियों के मरने की जानकारी मिली है। इनमें आगर मालवा में 36, मंदसौर में 30, नीमच में 20, गुना में 20, उन्हेल में 12, सीहोर में 9, नागदा में 7, उज्जैन में 6, खंडवा में 5 और इंदौर में 5 पक्षी मरे हुए मिले। इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में अब तक 150, वहीं आगर मालवा में 146 और मंदसौर में 130 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है।
बर्ड फ्लू को देखते हुए पशुपालन विभाग ने भोपाल के वन विहार में अलर्ट जारी किया है। इधर, वाइल्ड लाइफ मुख्यालय ने भी विभाग के मैदानी अमले को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई पक्षी जंगल की वॉटर बॉडी या उसके आसपास मरा हुआ मिलता है तो इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और पशुपालन विभाग को दे।