Wednesday, September 24

कोरोना देश में:आज ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार होगा, बीते 5 दिन में 89 हजार मरीज बढ़े, 1.14 लाख ठीक हुए

देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा आज एक करोड़ के पार हो जाएगा। मंगलवार को 17 हजार 909 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 21 हजार 161 ठीक हो गए, जबकि 265 की मौत हो गई। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3531 की कमी आई। अब 2.24 लाख एक्टिव केस बचे हैं। अब तक कुल 1.03 करोड़ केस आ चुके हैं, 99.96 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.50 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • राजस्थान में 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में फाइनल ईयर की क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी। राज्य सरकार ने कोचिंग क्लास भी खोलने का आदेश जारी कर दिया है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि वैक्सीनेशन के ड्राई रन के आधार पर जो डेटा हासिल हुआ है, उसके हिसाब से सरकार 10 दिन में वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। भूषण ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये हाई प्रायोरिटी ग्रुप में हैं और इनका डेटा पहले से ही Co-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम पर मौजूद है।
  • आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने मंगलवार को दिल्ली में कैंटोनमेंट स्थित बेस हॉस्पिटल में कोविड-19 वॉरियर्स से मुलाकात की।
  • वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी हासिल कर चुकीं दोनों कंपनियों (एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक) ने मंगलवार को जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया। इसमें सीरम के CEO अदार पूनावाला और भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ. कृष्णा एल्ला ने कहा कि हमारे सामने बड़ा और महत्वपूर्ण टास्क है- देश और दुनिया के लोगों की जान बचाना।
  • महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव से जुड़े कुछ मुद्दों पर केंद्र सरकार से सफाई मांगी है। टोपे ने बताया कि राज्य में वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी है। कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी पुख्ता है।
  • केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के एक्सपोर्ट पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है। इस पर मीडिया में चल रहीं खबरें गलत हैं।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

राज्य में मंगलवार को 442 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 557 लोग ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 27 हजार 698 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 12 हजार 527 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 609 की मौत हो गई। अभी 4362 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
राज्य में मंगलवार को 671 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 839 लोग ठीक हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 45 हजार 318 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 33 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3662 लोग जान गंवा चुके हैं। 8427 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
राज्य में मंगलवार को 655 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 868 लोग ठीक हुए और 4 की जान चली गई। अब तक 2 लाख 48 हजार 581 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 35 हजार 526 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4325 मरीज जान गंवा चुके हैं। 8730 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
राज्य में मंगलवार को 397 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 751 लोग ठीक हुए और 5 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 10 हजार 675 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 126 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2719 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7830 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र
राज्य में मंगलवार को 3160 नए केस मिले। 2828 लोग ठीक हुए और 64 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 50 हजार 171 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 50 हजार 189 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 759 मरीजों की मौत हो चुकी है। 49 हजार 67 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।