एयरलाइंस कंपनियों ने कुछ शहरों के किराये में अचानक बढ़ोत्तरी कर दी है…..
रक्षाबंधन के अवसर पर घर जाने और वापस आने वाली यात्रियों की भीड़ को मुनाफा कमाने के अवसर में तब्दील कर दिया गया है। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची है, जबकि प्राइवेट यात्री बस ऑपरेटरों ने नेशनल परमिट और फ्लेक्सी फेयर के नाम पर मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है।
दिल्ली तक इंडिगो की तीन एवं एयर इंडिया की दो उड़ाने हैं। दिल्ली तक चार हजार रुपए तक में सीट मिल जाती है। सबसे अधिक किराया हैदराबाद का है। छह से आठ अगस्त के बीच टिकट बुक कराने पर हैदराबाद का किराया 10 से 17 हजार रुपए तक लिया जा रहा है।
रक्षाबंधन पर विभिन्न शहरों से भोपाल आने के लिए इस समय रोज बुकिंग हो रही है। एयरलाइंस कंपनियां सीटों की बुकिंग डायनामिक फेयर पर करती हैं। जैसे-जैसे सीटों की बुकिंग होती है किराया बढ़ता जाता है। दिल्ली सस्ता, हैदराबाद सबसे महंगा, भोपाल से दिल्ली का किराया सबसे कम है। इसका कारण इस रूट पर सर्वाधिक उड़ाने होना हैं।