मप्र में 116 साल बाद फरवरी में हुई ऐसी बारिश
इंदौर। बेमौसम बारिश ओले और बिजली की गडग़ड़ाहट पिछले तीन दिन से मौसम कुछ इसी तरह का है। मंगलवार रात को और बुधवार सुबह तो शहर के बाहरी इलाकों में ऐसी ओलावृष्टि हुई कि सड़कों पर सफेद चार-सी बिछ गई। मालवा-निमाड़ अंचल में कई जगह ऐसी ही स्थिति रही। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं-चना व बटला की फसलें ज्यादा प्रभावित हुई हैं। कपास-केले की फसल को भी नुकसान होने की खबर है। इंदौर में कलेक्टर ने सर्वे के आदेश दिए हैं।
भोपाल बना शिमला: भोपाल में शाम को तेज बारिश के साथ एक से दो इंच आकार वाले ओले भी गिरे। शहर में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 3:96 सेमी बारिश हो चुकी थी। यह मौसम केंद्र में भोपाल के उलब्ध 88 सालों के आंकड़ों में फरवरी के महीने में किसी एक दिन होने वाली अब तक की सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले 10 फरवरी 1986 को 3.60 सेमी का सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया था।
ग्वालियर-फाल...