50 दिन की मशक्कत:300 जैक के सहारे खड़े 3 मंजिला मकान को 50 दिन की मशक्कत के बाद 3.5 फीट ऊंचा उठाया
50 दिन की मशक्कत के बाद हरियाणा की महावीर बिल्डिंग लिफ्टिंग सर्विस कंपनी ने सिरोंज के मंडी बायपास रोड पर स्थित प्यारे मियां के तीन मंजिला मकान को 3.5 फीट ऊंचा उठा दिया। खुदाई के बाद ये बिल्डिंग 1 महीने तक 300 जैक के सहारे ही खड़ी थी। एजेंसी ने पहले मकान को 3 इंच आगे सरकाया और फिर 3.5 फीट ऊंचा उठा दिया। 1300 स्क्वायर फीट में फैले 3 मंजिला मकान को ऊंचा उठाने के लिए 18 कर्मचारी जुटे हुए थे। दरअसल, मंडी बायपास रोड पर हाल ही में एनएच सड़क का निर्माण हुआ है। इसमें इमलानी रोड तिराहे पर रहने वाले प्यारे मियां देहरी वालों का 20 साल पहले पिताजी के बनवाया मकान भी सड़क सेे नीचे आ गया था।
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जैक लगाना शुरू किया गयाअक्टूबर के आखिरी सप्ताह में एजेंसी ने मकान का लेवल लेकर जैक लगाना शुरू किया था। कर्मचारियों ने जब जैक को घुमाना शुरू किया तो पड़ोसी के सटे हुए मकान की दीवार स...