झाबुआ पहुंचा बर्ड फ्लू:जिस पोल्ट्री फार्म से धोनी को कड़कनाथ भेजने थे, वहां संक्रमण की पुष्टि; 4 दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा मुर्गों और चूजों की मौत
एक किलोमीटर के दायरे के सभी पक्षी मारे जाएंगे, पशुपालन विभाग की टीम पहुंची4 दिन पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई
बर्ड फ्लू झाबुआ तक पहुंच गया है। जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण के पहले केस की पुष्टि हुई है। थांदला के पास रूंडीपाड़ा में विनोद मेड़ा के पोल्ट्री फार्म से 4 दिन पहले भेजे गए कड़कनाथ के शव की सैंपल जांच की रिपोर्ट मंगलवार को मिली। रिपोर्ट आने के बाद जिले से पशुपालन विभाग और राजस्व विभाग के अफसर यहां पहुंचे। एक किलोमीटर के दायरे में बर्ड डिस्पोजल का काम शुरू कर दिया गया। इस इलाके के सभी मुर्गे-मुर्गियों को हल्का एनेस्थेसिया देकर, फिर उन्हें मारकर गहरे गड्ढे में दफनाया जाएगा। 15 कर्मचारियों की टीम ने ये काम शुरू कर दिया।
4 दिनों में डेढ़ हजार से ज्यादा मुर्गों और चूजों की मौत
फार्म संचालक विनोद ने बताया, बीते 4 दिनों में डेढ़ हजार से ज्यादा मुर्गों और चूजो...