राममंदिर के लिए आज से देशभर में जमा करेंगे पैसे:धन संग्रह शुरू होने से पहले ही मध्य भारत प्रांत से जुटा लिए 10 करोड़ रुपए
मध्य भारत प्रांत में दस करोड़ रुपए से ज्यादा राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के नाम पर मिल चुकी है
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रह शुक्रवार से शुरू हो रहा है। लेकिन इससे पहले ही मध्य भारत प्रांत में दस करोड़ रुपए से ज्यादा राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के नाम पर मिल चुकी है। न्यास की ओर से दस रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक के कूपन जारी हुए हैं, जबकि 20 हजार रुपए तक का सहयोग नगद और इससे अधिक राशि चेक के माध्यम से ली जा रही है।
मंत्री और विधायकों के साथ नेताओं को कूपन और रसीदें नहीं दी गई है। वे धन संग्रह के लिए बनी टोलियों के साथ रहेंगे। न्यास के पास पहुंची जानकारी के अनुसार ओल्ड सुभाष नगर के उमेश, राजेश और राकेश शर्मा ने 5 लाख 100 रुपए और करोंद में रहने वाले गौरीशंकर शर्मा ने 1 लाख 51 हजार रुपए सहयोग राशि दी है।
सभी लोग लगातार धन संग्रह अभियान के मप्र के अ...