कम समय देने का विरोध:मंडी में अफसरों की अभद्रता से भड़के व्यापारी हजारों की सब्जियां मवेशियों के सामने फेंकीं
सुबह 8 बजे तक दिया था सब्जी बेचने का समय, रोका तो जताई नाराजी
लॉकडाउन के नाम पर प्रशासन की सख्ती और मनमानी के खिलाफ अब जिलेभर के लोग और दुकानदार मुखर हो रहे हैं। इतना ही नहीं जिले के कई दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश का पालन करने से मना कर दिया है। वहीं सब्जी मंडी भी खुली और प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किया। विदिशा सब्जी-फल मंडी में सुबह हंगामा हो गया।
विदिशा सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुलना थी। तहसीलदार सरोज अग्निवंशी सुबह 7.30 बजे सब्जी मंडी पहुंच गई थीं। उन्होंने फुटकर विक्रेताओं और खरीदारों को रोकने के लिए नपा की ट्राली खड़ी करवा दी। इसके बाद सब्जी मंडी के व्यापारी नाराज हो गए। उन्होंने मवेशियों के सामने हजारों की सब्जियां फेंक दी।
विवाद बढ़ने पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन और एसडीएम गोपालसिंह वर्मा पहुंचे। अफसरों ने मंडी बंद करने की बात कही। इससे सब्जी मंडी के व्यापारी ...