अहमदाबाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह और उनके कॉलेज की दोस्त रिषिता पटेल मंगलवार को सादे समारोह में विवाह बंधन में बंध गए। हालांकि जय और रिषिता को ये दिन सालेगा क्योंकि दिल्ली चुनाव के परिणामों का सीधा असर इस शादी पर पड़ता दिखा। जय की घोड़ी पर सवार होने की रस्म कैंसल कर दी गई तो बैंड बाजे वालों को भी वापस भेज दिया गया।हार की खबर मिलने के बाद अमित शाह और बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेताओं ने शादी के वेन्यू (अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब) में ही मीटिंग की। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाए कि नहीं, अमित शाह फोन करके केजरीवाल को बधाई दें कि नहीं, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। मंडप के पास ही वीआइपी रूम में की गई इस मीटिंग में राजनाथ सिंह, आनंदीबेन पटेल, पीयूष गोयल और राजीव प्रताप रूड़ी सहित कई नेता थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राय ली जाए।