इज़रायल ने लेबनान में एयरस्ट्राइक करते हुए आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया। इसमें हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच सालों से चली आ रही जंग इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के बाद और बढ़ गई और पिछले कुछ दिन में काफी गंभीर हो गई। सोमवार को इज़रायल ने हिज़बुल्लाह को निशाना बनाते हुए लेबनान पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इज़रायली सेना ने लेबनान में 1300 से ज़्यादा ठिकानों पर हवाई हमले किए, जो अब तक हिज़बुल्लाह पर किया इज़रायल का सबसे खतरनाक हमला रहा। उसके बाद से इज़रायल की हिज़बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई, जिसमें 500 से ज्यादा लोग मारे गए और 1600 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। शुक्रवार की शाम को इज़रायली सेना से लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज़बुल्लाह मुख्यालय को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की। इस हमले में हिज़बुल्लाह के कई आतंकी और कमांडर तो मारे गए ही, साथ ही हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जान...










