विदिशा में दो मुर्रा भैंसें चोरी:51 लोगों ने 5 दिन तक 50 से ज्यादा गांवों में की सर्चिंग, 25 किमी दूर खेत में मिलीं भूरी और छम्मो
पांच दिन पहले एक किसान के खेत से भूरी-छम्मों नाम दो मुर्रा भैंसे चोरी हो गई। उन्हें ढूढने के लिए गांव के 51 लोगों ने 50 से ज्यादा गांव में सर्चिंग की। आखिर पांच दिन बाद उन्हें ढूंढ निकाला। भैंस के मालिक नटेरन के प्राणसिंह रघुवंशी हैं। वे डॉक्टर साहब के नाम से जाने जाते हैं। वे आसपास के गांव में जाकर मवेशियों का इलाज करते हैं।
दरअसल 13 अक्टूबर सोमवार को उनकी दोनों भैंसें भूरी और छम्मो खेत में रोज की तरह चरने गई थीं। यहां से अज्ञात चोर उन्हें वहां से हांककर ले गए। इससे पूरा परिवार चिंता में पड़ गया था। इसके बाद दूसरे दिन से ही भैंसों को ढूंढ़ने की रणनीति बनाई गई।
गांव वालों ने विदिशा, नटेरन व शमशाबाद सहित तीन तहसीलों के गांव-गांव में जाकर भैंसों को तलाशा। तांत्रिक से मिले और उसके द्वारा बताई दिशा व समय पूछकर गांवों में पूछताछ भी की। भैंसे जल्दी मिल जाए, इसके लिए हनुमानजी की पहाड़िया मे...










