ये भयावह दौर:मौत की ये संख्या डरावनी, अप्रैल के 28 दिनों में ही मेडिकल कॉलेज से 250 शव बाहर आए
मुक्तिधाम में बुधवार को 15 अंतिम संस्कार हुए, 11 शव मेडिकल कॉलेज से बाहर आए
कोरोनाकाल का यह सबसे भयावह दौर है
अब चूक की कोई गुंजाइश नहीं बची। विदिशा के अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज से बुधवार को 11 शव बाहर आए। अप्रैल के 28 दिनों में ही मेडिकल कॉलेज से 250 शव बाहर आ चुके हैं। मौत की ये संख्या डरावनी है। इसके अलावा बेतवा तट स्थित मुक्तिधाम और भोर घाट पर चिताएं ठंडी नहीं हो पा रही हैं।
अप्रैल के पहले ऐसा बहुत कम होता था कि इतने संस्कार एक साथ हो रहे हों। बुधवार को 14 सामान्य अंतिम संस्कार और एक संक्रमित का अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज से कोरोना संक्रमित के कुल 11 शव बाहर निकाले गए थे, जिसमें दो को गंजबासौदा भेजा गया था और 8 के अंतिम संस्कार भोर घाट के अस्थाई शवदाह स्थल पर किया गया।
प्रशासन कर रहा ईंधन का इंजताम
अंतिम संस्कार के लिए पहले सिर्फ बेतवा तट के मु...










