परिजन बोले- पहले एफआईआर दर्ज करो फिर उठाएंगे अर्थी, समझाइश के बाद माने
शनिवार को मनीष के सुसाइड करने के बाद रविवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन परिजनों ने मनीष के शव का तब तक दाह संस्कार करने से मना कर दिया जब तक उसके सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती।
इसके चलते दाह संस्कार दोपहर तक रुका रहा। परिजनों से थाना प्रभारी ने कहा कि पहले दाह संस्कार निपटा लें डेड बॉडी खराब हो रही है। उसके बाद परिजन अपने बयान दर्ज करा दें। जैसे ही बयान दर्ज होंगे एफआईआर कर दी जाएगी।
मृतक की पत्नी इंदौर से कार द्वारा सीधे श्मशान घाट रोती हुई पहुंची। उसके पश्चात कोतवाली में भी गई लेकिन परिजनों ने उसे घर रखने से इंकार कर दिया। वर्तमान में पुलिस ने उसे एक होटल में ठहराया है। दाह संस्कार के बाद परिजनों ने 6.30 बजे तक अपने बयान पुलिस को दर्ज करा दिए लेकिन खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
परिजनों ने यह बताया कि मनीष जब दोपहर में खाना खाने के बा...










