MP में आज से 3 दिन बारिश-भोपाल, खरगोन, विदिशा में बूंदाबांदी हुई, इंदौर में बादल; ग्वालियर-चंबल-नर्मदापुरम भी भीगेगा
मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह से ही मौसम सुहाना है। न तेज धूप है और न तपन। हवाएं ठंडी हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम (होशंगाबाद) संभाग में आज से तीन दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. पीके साहा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मध्यप्रदेश के पश्चिमी-पूर्वी हिस्से में एक सिस्टम एक्टिव हुआ है। इस वजह से दो दिन पश्चिमी और एक दिन पूर्वी हिस्से में बारिश होगी।
खरगोन-विदिशा में बूंदाबांदी हुई
भोपाल में सुबह से धूप नहीं निकली। करीब 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अचानक बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। खरगोन में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी हुई। विदिशा में सुबह साढ़े 9 बजे बूंदाबांदी हुई। खरगोन में सुबह 6 बजे बूंदाबांदी हुई।
दो से तीन डिग्री लुढ़केगा पारा
बारि...










