गाइड लाइन में छूट की मांग:लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट, ऑनलाइन, होम डिलीवरी में दी जाए छूट
नगर व्यापार महासंघ ने सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
नगर व्यापार महासंघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा और वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन को अव्यवहारिक बताते हुए रोटेशन पद्घति से अलग अलग दिन समय सीमा निर्धारित कर गाइड लाइन के तहत व्यापार करने की छूट देने की मांग की।
सरकार की दोहरी नीति के कारण लॉक डाउन के दौरान आधा व्यापार चल रहा है। इसमें आन लाइन और होम डिलेवरी को छूट दी गई है। इससे व्यापार चल रहा है। सिर्फ बाजार बंद है। इस कारण छोटे छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक और परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इसलिए या तो पूरा कारोबार बंद किया जाए नहीं तो छोटे व्यापारियों को रोजगार करने की छूट जारी की जाए। संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का समय बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।
इस बार 52 दिन से लगातार व्यापार बंद रहापिछले साल कोरो...










