Sunday, November 2

गंजबासौदा

गाइड लाइन में छूट की मांग:लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट, ऑनलाइन, होम डिलीवरी में दी जाए छूट
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

गाइड लाइन में छूट की मांग:लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट, ऑनलाइन, होम डिलीवरी में दी जाए छूट

नगर व्यापार महासंघ ने सीएम के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन नगर व्यापार महासंघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजेश मेहता को ज्ञापन सौंपा और वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन को अव्यवहारिक बताते हुए रोटेशन पद्घति से अलग अलग दिन समय सीमा निर्धारित कर गाइड लाइन के तहत व्यापार करने की छूट देने की मांग की। सरकार की दोहरी नीति के कारण लॉक डाउन के दौरान आधा व्यापार चल रहा है। इसमें आन लाइन और होम डिलेवरी को छूट दी गई है। इससे व्यापार चल रहा है। सिर्फ बाजार बंद है। इस कारण छोटे छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक और परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इसलिए या तो पूरा कारोबार बंद किया जाए नहीं तो छोटे व्यापारियों को रोजगार करने की छूट जारी की जाए। संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का समय बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इस बार 52 दिन से लगातार व्यापार बंद रहापिछले साल कोरो...
दूसरों के लिए सीख:बाहर से लौटे तो 10 दिन क्वारेंटाइन कराया, नतीजा: सांकलखेड़ा खुर्द में कोई संक्रमित नहीं
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हैल्थ

दूसरों के लिए सीख:बाहर से लौटे तो 10 दिन क्वारेंटाइन कराया, नतीजा: सांकलखेड़ा खुर्द में कोई संक्रमित नहीं

जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर शमशाबाद रोड पर स्थित है सांकलखेड़ा खुर्द गांव। यहां की आबादी करीब 2500 है। यहां के सरपंच और ग्राम प्रधान सुरेंद्रसिंह रघुवंशी स्वयं हाथ में माइक लेकर पूरे गांव में घूमते हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुक करते हैं। पिछले एक महीने से इस गांव में बाहर लोगों का प्रवेश बंद करवा दिया गया है। यदि कोई इंदौर, भोपाल और अन्य शहरों से गांव में आता है तो उसे पहले पंचायत भवन में 10 दिनों तक क्वारेंटाइन कर दिया जाता है। इसके बाद ही गांव में प्रवेश दिया जाता है। इतना ही नहीं यदि को सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण होते हैं तो उसे नजदीकी पीपलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाकर इलाज करवाया जाता है। यही वजह है कि पिछले एक साल में यहां एक भी ग्रामीण अभी तक कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। पूरे गांव को संक्रमण छू तक नहीं सका है। इस संबंध में गांव के स...
किसान परेशान:समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर दो दिन से वारदाना खत्म, अफसर नहीं सुन रहे
आंदोलन, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

किसान परेशान:समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र पर दो दिन से वारदाना खत्म, अफसर नहीं सुन रहे

लॉकडाउन के कारण जहां किसान मंडियां बंद होने से फसल को नहीं बेच पा रहा है तो वहीं फसल का उचित दाम या बेची गयी फसल का भुगतान समय पर न मिलने से अन्नदाता बदहाल होता जा रहा है। सरकारी खरीदी केन्द्र पर बारदाना खत्म होने के कारण खरीदी केंद्रों पर दो दिन से खरीदी बंद हैं। बारदाना बुलवाने के लिए केंद्र संचालक नान (नागरिक आपूर्ति निगम) के अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसान दो तीन दिन से खरीदी केंद्रों पर रुककर बारदाना आने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शुक्रवार शाम तक केंद्रों पर बारदाना नहीं पहुंचा। समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रहे श्री अगरा वेयर हाउस वरवटपूरा में दो दिन से उनके केंद्र पर भी बारदाना खत्म हो गया है। बार-बार बारदाना मांगने के बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है। वही सांगुल समिति के रमपुरा वेयर हाउस पर आज सुबह वारदाना खत्म होने से दोनों केंद्...
परशुराम जयंती:आज घरों में रहकर ही मनेगी परशुराम जयंती, नहीं होंगे सामूहिक विवाह
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

परशुराम जयंती:आज घरों में रहकर ही मनेगी परशुराम जयंती, नहीं होंगे सामूहिक विवाह

14 मई शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी की जयंती अक्षय तृतीया विप्र समाज ने अपने अपने घरों पर मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर कोई सामूहिक विवाह आयोजन भी नहीं होंगे। इस संबंध में ब्राम्हण समाज के संतोष शर्मा सागर ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना महामारी के चलते भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव पर किसी प्रकार का कोई भी सार्वजनिक आयोजन नगर में इस वर्ष नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर ये निर्णय लिया गया है कि भगवान श्री परशुराम जी का जन्मदिन अत्यंत शांति पूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। विप्र समाज के सभी बन्धु अपने अपने घर पर ही भगवान श्री परशुराम जी का पूजन अर्चन करेंगे। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होकर कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे । विप्र समाज के लोग गरीबों ओर जरूरतमंदों की सहायता करने जाएं । बाजार में खूब बिके मटके और मूर्तियां14 मई को आखातीज यानी ...
MP में मरीजों की जान से खिलवाड़:विदिशा के एक शख्स की हिम्मत देखिए.. खेत में लगा दिए पलंग और शुरू कर दिया अस्पताल, डिग्री पूछने पर बोला- पिताजी की है ना..
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, हैल्थ

MP में मरीजों की जान से खिलवाड़:विदिशा के एक शख्स की हिम्मत देखिए.. खेत में लगा दिए पलंग और शुरू कर दिया अस्पताल, डिग्री पूछने पर बोला- पिताजी की है ना..

कोरोना महामारी ने हर आदमी को परेशानी में डाल दिया है। शहरों के साथ ही गांवों में भी संक्रमण फैलने की वजह से हर दिन लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में किसी को हल्की सर्दी-खांसी या बुखार भी आ जाए तो वह डॉक्टर के पास भाग रहा है। डॉक्टर भी ऐसा देखा जा रहा है जो उनकी आर्थिक क्षमता के अनुसार इलाज कर दें। बड़े शहरों में जहां अस्पतालों की लूटमार के किस्से सामने आ रहे है तो गांव-कस्बे भी पीछे नहीं है। फर्जी डिग्री और बिना किसी योग्यता के लोगों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले आगर मालवा जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। विदिशा जिले के एक गांव में तो खेत में बड़ा अस्पताल बनाकर एक व्यक्ति अपने पिता की डिग्री पर इलाज कर रहा है। मामला उजागर होने के बाद भी अफसर कह रहे है कि कार्रवाई करेंगे। नटेरन ब्लॉक के ग्राम वर्धा में जहां खुला आसमान हैं। खेतों में पेड़ खड़े हुए हैं और यहां छोटे-छोटे प...
अफसरों ने नहीं देखा बच्चों का दर्द:गंजबासौदा में सड़क किनारे मटके बेच रहे बच्चों पर दिखाई अफसरी; रोते-बिलखते बच्चों को नजरअंदाज कर जब्त किए मटके
अपराध जगत, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

अफसरों ने नहीं देखा बच्चों का दर्द:गंजबासौदा में सड़क किनारे मटके बेच रहे बच्चों पर दिखाई अफसरी; रोते-बिलखते बच्चों को नजरअंदाज कर जब्त किए मटके

कोरोना काल में जहां बीमारी से बचने के प्रयास जारी है, वहीं दो वक्त की रोटी के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं। लॉकडाउन के चलते काम-धंधे चौपट हो गए हैं। ऐसे में गरीब वर्ग किसी तरह दो जून की रोटी की जुगाड़ कर रहा है। हालांकि इसमें उन्हें हर दिन अपमानित और प्रताड़ित होना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला गंजबासौदा में सामने आया है। यहां सड़क किनारे कुछ बच्चे मटके बेच रहे थे। अव्वल तो दिनभर में एक-दो से ज्यादा मटके नहीं बिक रहे थे। ऊपर से पुलिस के साथ यहां अफसर पहुंच गए। उनके मटके जब्त कर लिए। बच्चे रोते-बिलखते हुए मटके जब्त नहीं करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन अफसर इन बच्चों का दर्द नहीं देख सके। विदिशा जिले के गंजबासौदा में एसडीएम राजेश मेहता ने आला अफसरों के साथ सड़क किनारे मटके बेच रहे बच्चों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की। बच्चों के दर्जनों मटके नगर पालिका की गाड़ी ब...
लापरवाही:संक्रमित युवक के शव को परिजन घर ले गए, प्रशासन ने लाकर मर्चुरी रूम में रखा
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, हादसा, हैल्थ

लापरवाही:संक्रमित युवक के शव को परिजन घर ले गए, प्रशासन ने लाकर मर्चुरी रूम में रखा

परिजनों ने संक्रमण होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं दी मंगलवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। तीन दिन से जिस युवक का शासकीय जन चिकित्सालय के जनरल वार्ड में उपचार चल रहा था वह कोरोना संक्रमित निकला। रिपोर्ट आने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी और संक्रमित को विदिशा रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव घर ले आए। मृतक के संक्रमित पाए जाने की खबर अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासन तक को नहीं दी। जैसे ही प्रशासन को नागरिकों के माध्यम से इस लापरवाही का पता चला तहसीलदार, नायब तहसीलदार, देहात थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझा बुझाकर शव लेकर आए और मर्चुरी में रखवाया गया। सुबह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार कराया गया। इस लापरवाही से अस्पताल स्टाफ और परिजनों के संक्रमित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा...
ये गलत है:सुबह 11 बजे तक समय तय, रात 8 बजे तक बेच रहे हैं सब्जी
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

ये गलत है:सुबह 11 बजे तक समय तय, रात 8 बजे तक बेच रहे हैं सब्जी

जनता कर्फ्यू की हकीकत प्रशासन द्वारा फल सब्जी दुकानदारों को कारोबार के लिए दो प्रकार से समय निर्धारित किया गया है। पहले सुबह 5 से 8 बजे तक थोक कारोबार के लिए जबकि फुटकर कारोबार के लिए सुबह 8 से 11 तक कामकाज के लिए समय निर्धारित किया है लेकिन सुबह से रात 8 बजे तक सब्जी हाथ ठेला चालक अपना व्यापार सड़क किनारे या गलियों में खड़े होकर कर रहे हैं। इस कारण दिन भर लोग फल सब्जी खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकलते रहते हैं। इसके चलते जनता कर्फ्यू असरदार नहीं हो पा रहा है। दूसरे व्यापारियों का कहना है जब इनको कारोबार की छूट है। इसी प्रकार हमें भी मिलना चाहिए। जबकि संक्रमण का दूसरा कारण यह अव्यवस्थित कारोबार भी है। जैसे ही प्रशासनिक गाड़ियों के हूटर की आवाज सुनाई देती है। दुकानदार अपने हाथ ठेले सड़क से उठाकर गलियों में आ जाते हैं। क्योंकि प्रशासनिक गस्ती गाड़ियां सड़क पर ही निकलती हैं। गल...
आगजनी:वेयरहाउस में 24 से ज्यादा बोरियां जलीं, आग बुझाने पानी डाला तो सैकड़ों गीलीं हो गईं, अब सुखाने की तैयारी में जुटे
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, हादसा

आगजनी:वेयरहाउस में 24 से ज्यादा बोरियां जलीं, आग बुझाने पानी डाला तो सैकड़ों गीलीं हो गईं, अब सुखाने की तैयारी में जुटे

बरेठ रोड के निजी वेयर हाउस में रखा है समर्थन मूल्य का गेहूं बरेठ रोड के एक प्राइवेट वेयर हाउस में आग लगने से गोदाम में रखी अनाज की 2 दर्जन से अधिक बोरिया जल गई। जबकि आग बुझाने के लिए डाले गए पानी के कारण सैकड़ों बोरी अनाज भीग गया। यहां किसानों से समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीदा जा रहा है। घटना रविवार को दोपहर 3:30 बजे के आसपास की है। वेयरहाउस में कुल्हार भिलायां आदि सहकारी समितियों का अनाज तौला जा रहा है। आग का पता उस समय चला। जब धुआं उठता दिखाई दिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार फायर ब्रिगेड लेकर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया करीब दो दर्जन बोरियों का अनाज पूरी तरह जलकर खराब हुआ है। जो बोरिया भीगी हैं। उसको बाहर निकालकर अनाज सुखाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आग कर्मचारियों के बीड़ी पीने के कारण लगी है। संबंधित...
नशा मुक्ति अभियान:एक युवक को 6 ग्राम ब्राउन शुगर दूसरे को देसी शराब ले जाते पकड़ा
अपराध जगत, कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध

नशा मुक्ति अभियान:एक युवक को 6 ग्राम ब्राउन शुगर दूसरे को देसी शराब ले जाते पकड़ा

शहर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा तो दूसरे को अवैध शराब के साथ पकड़ा। एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया सूचना के आधार पर पुलिस ने स्टेशन क्षेत्र से 21 वर्षीय वार्ड क्रमांक 3 नेहरू चौक निवासी तेजस जैन को पकड़ा। उसकी तलाशी ली गई। उसके पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। इसकी कीमत 32 हजार रुपए बताई जा रही है। सूचना के आधार पर नशा मुक्ति दल के प्रभारी सिटी थाना प्रभारी सुमी देसाई उप निरीक्षक शिवेंद्र पाठक प्रधान आरक्षक उदय जगाते आरक्षक प्रशांत सिंह रामस्वरूप पांडव सुरजीत जाट हेमंत राजपूत जितेंद्र बरखने को भेजा गया था। इसी प्रकार देहात थाना टीम के थाना प्रभारी बीडी वीरा उप निरीक्षक अनुज प्रताप सिंह प्रधान आरक्षक वीरेंद्र परमार वीरेंद्र लोधी आरक्षक युवराज सिंह शेर सिंह रघुवंशी ने जांच पड़ताल के दौरान सिरोंज चौराहा निवासी आनंद राजपूत को 270 क्वा...