Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
व्यापमं घोटाले में ईडी ने की डॉ. सागर की संपत्ति अटैच
इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को व्यापमं घोटाले में आरोपी डॉ. जगदीश सागर की 20 करोड़ रु. से अधिक मूल्य की संपत्तियां अटैच कर ली। इस घोटाले में ईडी द्वारा किया गया यह पहला अटैचमेंट है।
इसमें डॉ. सागर की मर्सीडीज, फार्च्यूनर, सफारी गाड़ियों के साथ इंदौर व ग्वालियर के मकान, जमीन और कोर्ट के पास जमा तीन किलो सोना भी है। ईडी ने भोपाल के पीडब्ल्यूडी इंजीनियर रामदास चौधरी और जितेंद्र भासने की संपत्ति भी अटैच की है। भासने की पत्नी भारती बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी की बीमा एजेंट थी।डी ने एक साल पहले डॉ. सागर, डॉ. विनोद भंडारी, पंकज त्रिवेदी सहित 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मनी लॉण्ड्रिंग का प्रकरण दर्ज किया था। जांच के दौरान ईडी ने पाया कि डॉ. सागर ने साल 2008 से 2013 के बीच साढ़े तीन करोड़ की कमाई की। इसी से यह संपत्तियां खरीदी गईं।संपत्तियां डॉ. सागर और उसकी पत्नी सुनीता सागर के नाम पर है...










