फसल बचाने में जिंदा जला युवक
होशंगाबाद |इटाया गांव में एक खेत में लगी आग को आंधी ने इस कदर फैलाया कि इसने 16 गांवों के सैकड़ों हेक्टेयर की फसलों को रातोंरात राख कर डाला। फसल बचाने में तीन किसान खेत में ही जिंदा जले हैं। एक अन्य ट्रक ड्राइवर की सड़क किनारे वाहन समेत लपटों में घिरने से झुलसने के बाद मौत हो गई। आग की वजह से तीन हजार एकड़ से अधिक फसल जलने की आशंका है। रात पौने बारह बजे तक पूरे जिले की दमकलें आग को काबू करने में जुटी हुई थीं। आग का तांडव देखते हुए घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है। उसका आपदा प्रबंधन फेल नजर आ रहा था। शहर के मंगलमय विलास निवासी लोगों ने बताया कि शाम करीब 7 बजे अचानक धूल भरी आंधी के बीच अचानक खेतों में नरवाई में आग लग गई। देखते ही देखते आग से पूरा इलाका घिर गया। आग की लपटें इतनी तेज थी की इटारसी रोड समेत पूरे शहर में दिख रहीं थीं। धीरे-धीरे आग इटारसी तक पहुंच...










