टीकों की कमी, समय बढ़ा और डर भी:5 माह में 18 + की 10.37 लाख की आबादी में से 16.43 को पहला, 1.93 फीसदी को लगा दूसरा डोज
वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार, 18 से 45 आयु वर्ग वाले 666400 में से अभी 40312 ने पहला, 941 ने दूसरा डोज लगाया जिले में 16 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने का काम शुरू हुआ था। उसके बाद 60 साल से अधिक और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के बाद 18 प्लस की 10 लाख 37 हजार आबादी को टीका लगना शुरू हुआ। टीकाकरण शुरू हुए 5 महीने का समय पूरा हो रहा है। 12 जून तक 18 प्लस की 16.43% को सिर्फ पहला डोज ही लगा है। इनकी संख्या 170391 है। वहीं दूसरा डोज 20025 को यानी 1.93% ने ही दूसरा डोज लगवाया है। 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की कमी है। 45 प्लस वालों की दूसरी डोज की सीमा 84 दिन की, 60 प्लस में पहला डोज लगाने के बाद दूसरा लगाने पर बीमार होने का डर है।
18 से 44 आयु वर्ग के 2 फीसदी से भी कम लोगों को लगा टीका18 से 44 वर्ष की आबादी जिले में 6,66,400 है जिसमें से सिर्फ 40,312...










