बंगाल का सियासी घमासान:नंदीग्राम में घायल होने के 3 दिन बाद ममता का व्हील चेयर पर 5 किमी लंबा रोड शो; कहा- जख्मी शेर ज्यादा खतरनाक होता है
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार दोपहर व्हील चेयर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। नंदीग्राम में घायल होने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम था। इस दौरान ममता के समर्थक एक नारा लगाते रहे- भंग पाये खेला होबे! (टूटे पैर से खेलेंगे)।
बंगाल की सियासत में इन दिनों 'खेला होबे' शब्द काफी इस्तेमाल हो रहे हैं। 10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन के बाद प्रचार करते वक्त ममता के बाएं पैर, सिर और सीने में चोट लगी थी। बदले हालात में ममता समर्थकों ने नया नारा गढ़ दिया है। इस दौरान ममता ने भी कहा कि घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है।
वहीं, अब BJP ने मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है। इसमें BJP की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ट्रीटमेंट हिस्ट्री सार्वजनिक करने की मांग की है। BJP ने लिखा, सच्चाई को सार्वजनिक करना आवश्यक है, जिससे आगे इस त...










