
बेतवा नदी के किनारे उत्खनन होने की शिकायत पर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम महल घाट के पास जांच करने पहुंची। इस दौरान जांच दल को मौके पर जेसीबी सहित ट्रेक्टर-ट्राली व अन्य साधन मौके पर उत्खनन करते हुए मिले। हालांकि जांच के दौरान यह जमीन निजी पाई गई, जिस पर संबंधित भू स्वामी जमीन का समतलीकरण करा रहा था। मौके पर उत्खननकर्ता ने उक्त जमीन को निजी बताते हुए समतलीकरण कराने की बात कही। इस पर राजस्व अधिकारियों ने पटवारी के माध्यम से जमीन के दस्तावेज की जांच व जमीन का सीमांकन किया।
इसमें जमीन संबंधित भू स्वामी की पाई गई। हालांकि राजस्व अधिकारियों ने मौके पर ही जमीन के समतलीकरण के लिए मशीनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जांच में जमीन निजी पाई गई है। समतलीकरण में जेसीबी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पर्यावरण मित्र नीरज चौरसिया ने शुक्रवार को अवैध उत्खनन को रोकने कोतवाली थाने में एक आवेदन दिया।