
रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर की लीला मंचन किया गया। हालांकि हर साल यह लीला 20 जनवरी को होती थी लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से लीला के दिन कम किए गए हैं। 27 दिन में होने वाली रामलीला 12 दिन में हो रही है।
शनिवार को रामलीला में सीता स्वयंवर और श्री परशुराम संवाद हुआ। हर साल यह लीला एक दिन में पूरी होती है। इस लीला में संवाद भी ज्यादा होते हैं। दिन कम करने के बाद भी यह लीला हर साल की तरह एक दिन में ही की गई।
इसमें भगवान राम द्वारा भगवान शिव के पिनाक धनुष को भंग किया। सीता स्वयंवर के लिए राजा जनक का दरबार सजाया गया था। मेला समिति के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार शहर के माधवगंज से राम बारात नहीं निकाली जाएगी।