भोपाल के ऑरा माल के पास कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुकेश नायक की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराए से संचालित ट्रिलॉजी पव पर गुरुवार की रात को क्राइम ब्रांच ने छापा मारा । यहां कुछ युवक ओर युवतियां लॉकडाउन के बावजूद जन्मदिन मना रहे थे ।
ये जन्मदिन रेमंड के ब्रांड एंबेसडर का था उसी की ये पार्टी थी केक काटने के लिए डेढ़ फिट लम्बी छुरी का उपयोग किया जा रहा था । पुलिस ने यहां से 25 लडकों ओर 7 लडकियों को हिरासत में लिया है
इसमें पुलिस ने मोहनीश जमील ,आमिर हसन, हमदान अहमद ,आलोक सिंह, मोहम्मद उबेस ,धर्मेंद्र राम , फैज ,मसनून खान ,अरशद बेग ,कुश गौर ,शाहजीन खान ,अयाज कुरैशी, मोनू बाथम बाबर खान ,नवेद खान ईशान खान समीउल्लाह , सय्यद अकबर अली ,पंकज रजक ,अजय बाल्मीकि, आशीष रजक , राजा यादव ,फैज अंसारी ,रोहित रजक , इनके साथ सात युवतियां भी है जिन्हें कस्टडी मे लिया गया है ।