ये कैंसी मानसिकता ?
आज पूरे देश में विकास दुवे की ही चर्चा की जा रही है ।उसके भागने से लेकर मरने तक लोग उसी के ऊपर आरोप ओर बचाव पर अपना ज्ञान झाडने लगे है ।अव जव उसका मौत की नींद सुला दिया तो कुछ लोग उस पर भी राजनीति करने लगे है ।
जरा विचार कीजिए जिस दिन थाने में भाजपा नेता शुक्ला जी को मारा था उस दिन किस किसने आबाज उठाई थी । तव भी एक ब्राह्मण द्वारा दूसरे ब्राह्मण की हत्या की गई थी तव योगी जी नहीं थे । आज भी जो लोग विकास दुवे पर जाती बाली राजनीति कर रहे है ।क्या वो बता पायेंगे जिस दिन कश्मीर में आंतकवादियों ने ब्राह्मण नेता की हत्या की थी तव कहां थे । जव पालघर में साधुओं की हत्या हुई तव कहां थे।
प्रियंका बाड्रा भी योगी सरकार पर सबाल उठा रही है वो बता पायेंगी पालघर में साधुओं की हत्या के समय वो कहां थी ,कश्मीर में जो पंडित की हत्या हुई तव कहां थीं । क्या भाजपा शासन का ही अत्याचार दिखाई देता है ।
इ...