
गंज बासौदा। इन दिनों शहर के मध्य से निकलने बाली पारासरी नदी के पुल चौडीकरण के तहत लम्बे समय से काम चल रहा है । काम की गति जरूर धीरे हो पर अव उस काम की प्रगति दिखाई दे रही है । हालांकि अभी तो एक साइड का ही काम की प्रगति दिखाई दे रही है । पुल पर लगी लाईट ने शहर को बढा होने का गौरव महसूस करा रहा है । पुल की प्रगति को लेकर सीएमओ सुधीर उपाध्याय की विशेष रुचि के चलते इस काम को तेजी मिल पाई है ।
पुल के निर्माण में कई बाधाएं थीं जिन्हें सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने अपनी प्रशासनिक छमता से निपटाकर उन्हें दूर कर निर्माण का रास्ता साफ हो सका । अव.उस पुल पर लगी स्ट्रीट लाइट ने पुल की सुन्दरता ओर बढा दी ।