क्या विहार सरकार न्याय दिला पायेगी , सुशांत सिंह को ?
सुशांत सिंह कि हत्या/आत्महत्या की गुथ्थी सुलझाने में मुंबई पुलिस लगी है पर मुंबई पुलिस की ओर से इस प्रकरण में जो गंभीरता दिखानी चाहिए थी वो दिखाई नहीं पढी इस लोगों में थोडा रोस है । इसलिए सुशांत सिंह के फैंस व कुछ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने सोशल मीडिया पर जस्टिस फोर सुशांत सिंह के नाम से मुहिम चलाई ओर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने कु मांग की ।
सुशांत सिंह विहार के रहनेवाले थे । सरल स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी सादगी की सभी लोग प्रसंशा करते थे । उनकी सबसे बड़ी बात तो यह थी वह पढे़ लिखे थे ओर खगोलीय घटनाओं में अधिक रुचि रखते थे । पर दुर्भाग्य से अव वो इस दुनिया में नहीं है उनकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है । अव विहार के लोगो की ओर वहां के मुख्यमंत्री की जवाबदेही है की वह सुशांत सिंह की मौत की सच्चाई जनता के सामने लाएं । क्योंकि सुशांत सिंह की मौत में कई तरह की बातें सामने आ रही ह...