नई दिल्ली। टाटा मोटर्स को कार इंडस्ट्री में नए-नए प्रयोग और क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए जाना जाता है। पहले टाटा ने सबसे सस्ती कार टाटा नैनो उतार कर तहलका मचाया अब कम्पनी एक और धमाका करने के मूड में है। टाटा मोटर्स जल्द ही एक ऐसी कार लांच करने जा रहा है जो 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर तक चलेगी। यह कार 2016 तक बाजार में लाई जा सकती है। –
कौनसी है यह कार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाटा की 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलने वाली इस कार का नाम टाटा मेगापिक्सल है। इस कार को 2012 में आयेजिज 82वें जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। तब यह एक कॉन्सेप्ट वीकल के रूप में उतारा गया था। टाटा नैनो की ही तरह यह कार भी मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।