पटना. बुधवार को गिरफ्तार किए गए बाहुबली जदयू विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में सबसे अहम भूमिका पटना के एसएसपी विकास वैभव की रही है। खास बात यह है कि वैभव ने मंगलवार को ही पटना एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पटना में एसएसपी के तौर पर तैनात हुए विकास वैभव इसके पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में थे। 2013 में पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट और उसके पहले बोधगया ब्लास्ट की तफ्तीश करने वाली टीम की अगुआई विकास ने ही की थी। हालांकि, इसके पहले वे पटना के सिटी एसपी भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार पद संभालते ही बाहुबली अनंत सिंह को सलाखों के पीछे भेज दिया।
फेसबुक पर लिखा ईश्वर सर्व शक्तिमान
मंगलवार को पटना के एसएसपी की कमान संभालने के पहले विकास वैभव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सर्व शक्तिमान ईश्वर से कानून का राज स्थापित करने की राह में पथ प्रदर्शक बनने की कामना की। अपनी पूरी क्षमता के अनुरूप परिणाम दे पाने का आशीष मांगा।
आईआईटी कानपुर से की पढ़ाई
एसएसपी वैभव विकास 2003 बिहार कैडर से IPS अफसर हैं। वे आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रैजुएट हैं। एनआईए में रहते हुए IPS विकास वैभव कई आतंकी वारदातों की गुत्थियां सुलझा चुके हैं।
ब्लॉग पर हैं कई FOLLOWERS
IPS विकास वैभव साइलेंट पेजेस नाम से ब्लॉग चलाते हैं, जिसमें वे कई ऐतिहासिक स्मारकों के बारे में लिखते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर ऐतिहासिक स्थानों की फोटोज डाली हैं।