खेल जगत | वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रासेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं | रसेल के बाहर होने से कैरेबियाई टीम को तगड़ा झटका लगा क्योंंकि टीम गुरुवार को भारत से होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रही है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सुनील एंब्रिस को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है।वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वे यहां भी तूफानी बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन वे यहां सफल नहीं हो पाए।रसेल न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और वेस्टइंडीज ये मैच 5 रन से हार गया था। वेस्टइंडीज की टीम अब तक खेले गए 6 मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज कर पाई है।