मेलबर्न। वर्ल्ड कप 2015 अब नॉक आउट दौर में पहुंच चुका है और खिताब की लड़ाई में अब केवल एक सप्ताह का समय बचा है। इस बार अगर खिताब अगर भारत और न्यूजीलैण्ड में से कोई एक टीम जीतती है तो फिर ये टीमें मालामाल हो जाएंगी। इन टीमों को अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी।
टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 4.3 मिलियन डॉलर यानि 26.66 करोड़ रूपये मिलेंगे। वहीं अगर यह खिताब भारत और न्यूजीलैण्ड की टीम ने जीता तो उन्हें 28.52 करोड़ रूपये मिलेंगे और यह होगा इन दोनों टीमों के एक भी मैच न हारने के कारण। आईसीसी ने टूर्नामेंट से पहले प्राइज मनी की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना खिताब जीतने वाली टीम को ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी।
29 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम को 20 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.92 लाख डॉलर मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली टीम को 3.46 लाख डॉलर मिलेंगे। ग्रुप मैच से बाहर होने वाली टीम को 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे। इस बार की प्राइज मनी 11.5 मिलियन डॉलर है जो कि 2011 वर्ल्ड कप की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। 2011 में 6.2 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी थी