नई दिल्ली। देश की राजधानी में विधासभा चुनाव के मतदान के पहले दिल्ली पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार सुरजीत कुमार को शराब बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनकी गाड़ी तथा शराब भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात लगभग 3 बजे शराब ले जा रहे भाजपा उम्मीदवार सुरजीत को कुछ लोगों ने देखा तो वे भागकर एक घर में छिप गए। इस पर लोगों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरजीत कुमार को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी तथा शराब को भी जब्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होना है। माना जा रहा है कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सीधा मुकाबला है। दोनों ही दलों ने इस बार सरकार बनाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया है