मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘षमिताभ’ को लेकर चर्चा में हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने एक शराबी की भूमिका निभाई है, जो अपनी आवाज से एक गूंगे एक्टर(धनुष) को सुपरस्टार बनवा देता है।
वैसे, फिल्मों के अलावा बिग बी को उनकी लग्जरी लाइफ के लिए भी जाना जाता है, जिसमें उनके खूबसूरत घर भी शामिल हैं। वे जिस घर में रहते हैं उसका नाम है जलसा।
जलसा की बाहर की फोटोज अक्सर आपने देखी होंगी, लेकिन कुछ समय पहले खुद बिग बी ने इसके अंदर स्थित मंदिर की फोटो फेसबुक पर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘और आज के इस पावन दिन…जलसा, मेरे घर का मंदिर…सभी भगवान यहां..