भोपाल. हेलमेट नहीं पहनने पर अब 250 रुपए जुर्माना लगेगा। अब तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 100 रुपए तक जुर्माने का प्रावधान था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यह व्यवस्था जल्द लागू होगी। दो साल पहले राज्य सरकार ने हेलमेट से संबंधित नियमों में बदलाव करते हुए जुर्माना 440 रुपए कर दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 500 रुपए किया।
उस वक्त ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में सामने आया था कि शहर में 55 फीसदी लोगों ने हेलमेट पहनना शुरू कर दिया था। पहले यह आंकड़ा महज 35% था। बावजूद इसके सरकार ने पिछले साल जुर्माने की राशि घटाकर 100 रुपए कर दी थी। हाईकोर्ट ने सरकार को जुर्माना बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
नाबालिग वाहन चलाते मिला तो 1000 का होगा चालान
नाबालिगोें को गाड़ी चलाने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम शुरू की है। चैकिंग के दौरान नाबालिग द्वारा वाहन चलाते मिलने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त कर लेगी और 1000 रुपए की चालानी कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
नाबालिगोें को गाड़ी चलाने से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मुहिम शुरू की है। चैकिंग के दौरान नाबालिग द्वारा वाहन चलाते मिलने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त कर लेगी और 1000 रुपए की चालानी कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए 10 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल आैर काॅलेजों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ट्रैफिक सिग्नल और अन्य उपाय बताए जा रहे हैं जिससे कि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। ट्रैफिक डीएसपी एमके जैन का कहना है कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाते मिलने पर गाड़ी जब्त कर उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें समझाइश दी जा रही है। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी जा रही है। चैकिंग के दौरान हेलमेट आैर अवैध परिवहन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों आैर तिराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिन में ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट 531, नाबालिग 02, तीन सवारी 01 अन्य 14 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है