मीरपुर. एशिया कप में भारत का तीसरा मैच आज श्रीलंका के खिलाफ है। हाल ही में टी20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हारने वाली टीम इंडिया के लिए इस वक्त सबसे बड़ी परेशानी चोटिल खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है। इस मैच में धोनी और रोहित शर्मा के खेलने का संभावना कम है।
–वे ग्राउंड पर दिखे जरूर, लेकिन प्रैक्टिस नहीं की। रोहित शर्मा भी चोटिल हैं।
–दूसरे मैच में बाहर रहे धवन इस मैच के लिए फिट दिखे। उन्होंने नेट्स पर काफी देर तक बैटिंग प्रैक्टिस की।
–धोनी के नहीं रहने पर पार्थिव पटेल इस मैच में प्लेइंग में शामिल हो सकते हैं।
– रोहित शर्मा के पैर में लगी चोट से भारत की मुश्किलें बढ़ी हैं। उन्होंने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उनके खेलने पर फैसला टॉस से पहले लिया जाएगा।
– रोहित के न रहने पर धवन के साथ रहाणे या फिर पार्थिव पटेल ओपनिंग कर सकते हैं।
– आईपीएल-9 के लिए काफी महंगे बिके इंडियन क्रिकेटर पवन नेगी अब तक बाहर बैठे हुए हैं।
– वे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी बाहर बैठे रहे थे। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने पर उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है।
– धोनी ने कहा भी था कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए, सभी को एशिया कप में आजमाएंगे। इसलिए उम्मीद है कि वे प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं।
टीम इंडिया में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पाक के खिलाफ मैच के मैन ऑफ द मैच रहे विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के रूप में अच्छे बैट्समैन मौजूद हैं जो बोर्ड पर स्कोर जोड़ने में सक्षम हैं।भारत के टॉप ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के लगातार अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा की मौजूदगी को अहम बताया है।
– श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले अश्विन ने कहा कि बुमराह और नेहरा की जबरदस्त फॉर्म से स्पिनर्स पर दबाव काफी कम हुआ है।