जगदलपुर (ब्यूरो)। सुकमा जिले के थाना भेज्जी, चिंतागुफा, कूकानार एवं गादीरास क्षेत्रों से शनिवार व रविवार को एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टियों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच नक्सली इनामी बताए गए हैं। नक्सलियों के कब्जे से आठ किलो आईईडी भी बरामद किया गया है।
एडिशनल एसपी आईपीएस संतोष सिंह ने बताया कि शनिवार व रविवार के मध्य कोबरा सीआरपीएफ, जिला बल व डीआरजी की विभिन्न पार्टियों सर्चिंग पर निकली थीं। थाना चिंतागुफा अंतर्गत ग्राम मिनपा से 13, थाना गादीरास अंर्तगत ग्राम चिंगाववरम क्षेत्र से छह व कूकानार से एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए नक्सलियों में से पांच वारंटी हैं। इनके विरुद्ध एक हजार से पांच हजार के इनाम भी घोषित हैं। सभी नक्सलियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में विस्फोट, तोड़फोड़ समेत अन्य अपराध लंबित हैं। सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया है।
हुंगी, कोसा, कोसा पिता हिड़मा, सुक्का, सुक्का मंडावी, पोड़यामी पोदिया, माड़वी कोसा, ओयाम रामा, पोडियाम पोंदिया, सोड़ी लिंगा, वेट्टी आयता, मुचाकी माड़का, माड़वी पोज्जा, वेट्टी गंगा, मड़कम जोगा व ओयाम पांडू।