सिरोंज।तहसील रोडका सुधार एमपी रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा किया गया। तहसीलरोड के गड्ढों से नागरिकों को निजात मिलने की उम्मीद है। दुबारा निर्माण के साथ ही इस सड़क का चौड़ीकरण भी एमपीआरडीसी द्वारा करवाया जा रहा है। जिसके टेंडर हो चुके है। शनिवार को सड़क का निरीक्षण करने आए एमपीआरडीसी के एजीएम ने पोल स्थानांतरित करने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों से चर्चा भी की।
पांच साल पहले निर्माण के बाद से ही शहर का तहसील रोड दुर्दशा का है। थाने के सामने से लटेरी नाके के बीच बनी सीसी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हंै।ये समस्याएं अब एमपीआरडीसी प्रबंधन को दिखाई देने लगी है। शनिवार को एमपीआरडीसी के एजीएम एम खान तहसील रोड का निरीक्षण करने के लिए आए। उन्होंने बिजली कंपनी के एई राजीव सिंह को भी मौके पर बुलाया। एई श्री सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों ओर के हिस्सों को चौड़ा करने की योजना है। सड़क को दोनों ओर ढाई-ढाई मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए सड़क के दोनों ओर बिजली के पोल हटेंगे। योजना एजीएम द्वारा बनाई गई है। सड़क निर्माण से नागरिकों को गड्ढों एवं धूल से निजात मिल जाएगी। courtesy bhaskar