स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा बलों के पक्ष में फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एचएल दत्तू, पीसी घोष और एएम सप्रे की बेंच ने केंद्र सरकार की दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ एक अपील ठुकरा दी। इस अपील में हाई कोर्ट ने सेना में कार्यरत सिविलियन एंप्लॉयी को फायदा देने संबंधी आदेश दिए थे।