नगरके ट्रांसपोर्टर अब अपने खर्च से स्वयं ट्रांसपोर्ट नगर बनाएंगे। इसके लिए जल्द ही प्रस्तावित नए बायपास रोड पर 10 बीघा जमीन खरीदी जाएगी और आवश्यक संसाधन भी सभी ट्रांसपोर्टरों के सहयोग से ही जुटाए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट नगर डेवलप करने को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई खास सकारात्मक पहल नहीं की है।
यह बात विदिशा ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भंडारी ने कही। श्री भंडारी लगातार दूसरी बार एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। रविवार को एसोसिएशन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों का चुनाव भी नाना का बाग स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विधिवत कराया गया। निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजयी पदाधिकारियों ने अपनी खुशी का इजहार भी किया।
येबने नए पदाधिकारी-
निर्चाचनअधिकारी अधिवक्ता शिवराम शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंघल और सहयोगी सरवन खान की देखरेख में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें जजविंदर सिंह संधू उपाध्यक्ष पद पर अपने प्रतिद्वंद्वी से 58 मतों से विजयी रहे। इसके अलावा सचिव पद पर कमशकम भरे मुकाबले में रीतेश जैन ने जीत हासिल की। राजेश जैन 76 मतों से जीतकर कोषाध्यक्ष बने और सोनू यादव 9 वोटों से जीतकर सह सचिव बने हैं