विदिशा। बुधवार को एनएसयूआई ने कलेक्टोरेट में निजी स्कूलों के छोटे बच्चों की छुट्टी की मांग की। साथ ही मांग की है कि बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी दोपहर 12 बजे तक लगाई जाएं।
ज्ञापन में बताया गया है कि तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। ये गर्मी नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों के लिए बहुत नुकसान कर सकती है। इसके अलाव बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी जब दोपहर में लौटते हैं तब गर्मी की वजह से वे बीमार हो सकते हैं। लिहाजा छोटे बच्चों के अवकाश ग्रीष्मकालीन अवकाश होना चाहिए।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंडित सुमित वैद्य और मुजाहिद अली का कहना है कि प्रशासन को बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अवकाश की घोषणा करना चाहिए। इस मौके पर असलम खान, यूनिश खान, दीपसिंह दांगी, संजीव राठी, मनीष चौकसे, सौरभ मंसूरी, प्रकाश राजपूत, दानिश जाफरी, रोहित जैन, प्रतीक जैन, विकास खत्री, अमन चतुर्वेदी, शुभम पटेल, भानु दरबार, सौरभ शिंदे, राहुत जोतवानी, सुनील तिवारी, अकरम कुरैशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।