प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने राफेल सौदे को लेकर फिर निशाना साधा हैं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा की मोदी ने अफसरों, रक्षा मंत्री और रक्षा खरीद परिषद की राय के खिलाफ जाकर लड़ाकू विमानों के ‘बेंचमार्क प्राइज’ (आधार मूल्य) को बढ़ा दिया पीएम बैंक गारंटी को माफ करवा दिया और मध्यस्थता के प्रावधान को बदल दिया जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.
सुरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राफेल का बेंचमार्क प्राइस 39,422 करोड़ से बढ़ाकर 62,166 करोड़ रुपये कर दिया. जिसे रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इसे मानने से मना कर दिया. इन सब बातों के बावजूद प्रधानमंत्री ने बढ़े हुए प्राइस को मंजूरी दे दी.